देश दुनियामुख्य समाचार

शरद गुट व्दारा चार लाख प्रतिज्ञापत्र पेश

मामला राकांपा की दावेदारी का

दिल्ली/दि.30– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट व्दारा यहां निर्वाचन आयोग में आज दोपहर 3 बजे ट्रकभरकर प्रतिज्ञापत्र पेश किए गए. 4 लाख प्रतिज्ञापत्र पेश करने का दावा सर्वेसर्वा शरद पवार गुट ने किया है. उल्लेखनीय है कि राकांपा पर अपना अधिकार होने का दावा अजीत पवार और शरद पवार गुटों ने कर रखा है. चुनाव आयोग ने पिछले दिनों सुनवाई पश्चात दोनों गुटों को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा था. अजीत पवार गुट के प्रफुल पटेल की तरफ से कागजात पेश किए गए. बता दें कि गत जुलाई में अजीत पवार के साथ राकांपा के 40 विधायक और सांसदों ने अचानक अपने आप को शरद पवार गुट से अलग कर स्वयं को ही असली राकांपा बताया. जिससे पार्टी और चुनाव निशानी घडी को लेकर रस्साकशी जारी है.

Back to top button