सिंधी समाज के चार नेता बने विधायक, अमरावती में हर्ष
राजस्थान और मध्यप्रदेश में दो-दो की विजय
अमरावती/दि.4– राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में सिंधी समाज के चार उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. जिससे अमरावती का समाज भी हर्षित एवं गर्वित महसूस कर रहा है. समाज के नेता, पदाधिकारियों ने इन प्रत्याशियों की सफलता पर खुशी व्यक्त की है. यह भी कहा कि यह लीडरान जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयत्न करेंगे. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश से सिंधी समाज के नेता लालवानी जी इंदौर के सांसद भी है.
* देवनानी और कृपलानी
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के महेंद्रसिंह रालावाता को 4644 वोटों से परास्त किया. वे राजस्थान विधानसभा में पहली बार पहुंचे. ऐसे ही निंबाहेडा से भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस की अंजना उदयलाल को 3845 वोटों से परास्त किया.
* मध्य प्रदेश में सबनानी, रोहानी
ऐसे ही भोपाल वेस्ट से भगवानदास सबनानी एवं जबलपुर सीट से अशोक रोहानी ने चुनावी जीत दर्ज कर मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रवेश किया है. इन चारों नेताओं की विजय से अमरावती में सिंधी समाज पुलकित है. समाज के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी है.