ठाकरे गुट के चार विधायक और तीन सांसद फूटेगे
उदय सामंत के दावे पर संजय राऊत भडके
मुंबई /दि. 22– महायुति में पालकमंत्री पद के बंटवारे पर घोर निराशा जारी रहते महाराष्ट्र की राजनीति में भूकंप आने के संकेत मिल रहे है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में ठाकरे गुट के विधायक किसी भी समय महायुति और भाजपा का हाथ थाम सकते है. इसमें शिवसेना ठाकरे गुट के 4 विधायक और 3 सांसद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिले है. साथ ही कांग्रेस के 5 विधायक भी एकनाथ शिंदे से मिले रहने का दावा शिवसेना के नेता उदय सामंत ने किया है. सामंत यह फिलहाल दावोस के दौरे पर है. वहां से उन्होंने यह बडा दावा किया है. इसी मुद्दे पर अब शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत ने जवाब देते हुए सामंत को आडे हाथों लिया.
संजय राऊत ने कहा कि, उद्योग मंत्री उदय सामंत निवेश लाने की बजाए शिवसेना में कितने विधायक और सांसद फूटेगे यह दावोस से कह रहे है. दावोस में बैठकर एकनाथ शिंदे को कौन मिला, यह कहा जा रहा है. उन्हें मुख्यमंत्री ने मुंबई वापस भेजना चाहिए, ऐसा भी संजय राऊत ने कहा.