मुख्य समाचारविदर्भ

दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत

धामणा व पारशिवनी की घटना

नागपुर/दि.७– नागपुर जिले में बीते २४ घंटे में दो अलग- अलग हादसों की घटनाएं सामने आयी है. जिसमें चार लोगों की मौत हुई है. जबकि दो जख्मी हुए है. हादसे की पहली घटना पारशिवनी शहर में बुधवार की रात ११ बजे सामने आयी. जिसमें तेज रफ्तार ट्रैवल्स ने दुपहिया को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं दूसरा हादसा गुरुवार को नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर धामणा परिसर में सामने आया. इस हादसे में तेज रफ्तार कार ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकरायी. दो अलग-अलग हादसों में मरनेवालों का नाम नागपुर के दिघोरी पंचवटी आश्रम परिसर में रहनेवाले डॉ. बाबुराव श्रावण भुरे (62), गणेश बाबुराव भुरे (25) और पारशिवनी में रहनेवाले यश भालेराव (17) व अनुप अतुल पनवेलकर (14) बताया गया है. जबकि घायलों में वंदना बाबुराव भुरे (50, पंचवटी आश्रम, दिघोरी, नागपुर) व लकी चव्हाण (14, पारशिवनी) बताए गए है.
मिली जानकारी के अनुसार भुरे परिवार कार नंबर एमएच-31/डीके-4426 सेे कोंढाली से नागपुर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार धामणा परिसर में पहुंची तभी कार अनियंत्रित होने से सडक किनारे खडे ट्रक नंबर डीडी-03/एम-9184 से टकरा गई. इस हादसे में पिता डॉ. बाबूराव व बेटे गणेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मां वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई. वंदना को उपचार के लिए नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं इससे पहले बुधवार की रात पारशिवनी शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में तेज रफ्तार ट्रैवल्स ने दुपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यश भालेराव, अनुप पनवेलकर व लकी चव्हाण तीनों एमएच-40/बीबी-4137 नंबर की दुपहिया से खापरखेडा (सावनेर) होते हुए पारशिवनी आ रहे थे. इस बीच छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में उनकी दुपहिया को पीछे से आनेवाले ट्रैवल्स नंबर एमएपी-48/पी-0291 ने टक्कर मार दी. जिसमें यश व अनूप की मौत हो गई. जबकि लकी गंभीर रूप से घायल हो गया. लकी को नागपुर के मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. हिंगणा व पारशिवनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Related Articles

Back to top button