-
सीआयडी ने किये सीसीटीवी फुटेज जप्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – एक अल्पवयीन लडकी के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले को लेकर गिरफ्तार किये गये अरूण जवंजाल नामक आरोपी ने दो दिन पूर्व वलगांव पुलिस स्टेशन में आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए सीआयडी द्वारा वलगांव पुलिस थाने पहुंचकर मामले से संबंधित दस्तावेजों सहित थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपने कब्जे में लिया गया. साथ ही संबंधित अल्पवयीन लडकी एवं उसके परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया. वहीं दूसरी ओर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शुक्रवार को वलगांव पुलिस थाने के और तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबीत कर दिया. वहीं इससे पहले इस घटना के तुरंत बाद शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मचारी को निलंबीत किया है. इस मामले को लेकर की गई प्राथमिक जांच में माना गया कि, पुलिस कस्टडी के दौरान हुई इस मौत के लिए इन्हीं चार पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही जिम्मेदार है. निलंबीत किये गये पुलिस कर्मियों में एलपीसी ज्योत्सना सोलंके, पीआई के राईटर सागर गोगटे, उस दिन कर्तव्य पर तैनात ड्यूटी ऑफिसर मोहन सानप व विष्णु चव्हाण का समावेश है.
बता दें कि, बीते गुरूवार को अपरान्ह 3.55 बजे के आसपास आष्टी गांव निवासी अरूण जवंजाल (50) नामक व्यक्ति ने वलगांव पुलिस थाने के भीतर एक कमरे में सिलींग पंखे से अपनी शर्ट के जरिये फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अरूण जवंजाल को एक नाबालिग के साथ दुराचार किये जाने के मामले में वलगांव पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था. किंतु हिरासत में लेकर वलगांव पुलिस थाने में लाये जाने के तुरंत बाद अरूण जवंजाल ने थाने में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच तुरंत सीआयडी को सौंपी गई और सीआयडी के अधिक्षक अमोघ गावकर व उपअधीक्षक दिप्ती ब्राह्मणे द्वारा मामले की जांच कर जिम्मा संभाला गया. वहीं गुरूवार की रात 10 बजे तृतीय सह दिवाणी न्यायाधीश डी. जे. कलस्कर की उपस्थिति में घटना स्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. इस दौरान मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस सिपाही को तुरंत पद से निलंबीत कर दिया. साथ ही वलगांव पुलिस स्टेशन के थानेदार गोरखनाथ जाधव को कंट्रोल रूम से अटैच करते हुए उनका पदभार यातायात पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार को सौंपा गया. किंतु अवचार द्वारा स्वास्थ्य कारणों के चलते अपनी असमर्थता दिखाये जाने के बाद फिलहाल मुख्यालय में पदस्थ पीआई विजयकुमार वाकसे को अस्थायी तौर पर वलगांव पुलिस स्टेशन का थानेदार नियुक्त किया गया है. वहीं गत रोज सीपी डॉ. आरती सिंह ने वलगांव पुलिस स्टेशन के तीन अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबीत कर दिया. ऐसे में अब इस मामले में कुल चार लोग निलंबीत हो चुके है. वहीं मामले की सघन तरीके से जांच चल रही है.