मुंबई/दि.10– सडक व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार को साफ-साफ आदेश दिया कि, स्क्रेपिंग नीति अमल में लाने के लिए प्रत्येक जिले में जल्द से जल्द तीन-चार स्क्रेपिंग यूनिट स्थापित की जाए. 15 वर्ष पुराने वाहन स्क्रैप किए जाए, महाराष्ट्र में 200 यूनिट तैयार हो जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में 15 वर्ष पुरानी लगभग 22 लाख गाडियां है. जिसमें दुपहिया, फोरव्हीलर, बसेस, ट्रक, सरकारी वाहन का समावेश है. सभी को अब तोडना होगा. गडकरी के मंत्रालय ने इस बारे में नीति बनाकर आदेश जारी किए हैं.
गडकरी मंगलवार को प्रदेश के सडक प्रकल्पों की समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से सहभागी हुए. अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और लोनिवि मंत्री रवींद्र चव्हाण भी हाजीर थे. गडकरी ने शासन को निर्देश दिया कि, बडे जिले में 4 और छोटे जिले में कम से कम 2 यूनिट शुरु कर पुराने वाहनों की मोडतोड शुरु की दी जाए. उन्होंने प्रदेश के सडक निर्माण कार्य को गति देने की बात कहीं. फंड की कोई समस्या नहीं होने का दावा कर कहा कि 621 किमी लंबे 6 नए ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे, 435 किमी के मुंबई विभाग के प्रकल्प प्रस्तावित है. सडक सुरक्षा कामों में ब्लैक स्पॉट दूर करना, उडानपुल, सर्विस रोड और पैदलपुल के 68 स्थानों के काम प्रस्तावित है. उन्होंने गणशोत्सव से पहले एक तरफ के मार्ग को कांक्रीट के बना देने का निर्देश दिया.