बुलढाणा/दि.१४ – पुल के काम हेतू खोदे गए गढ्ढे में तेज रफ्तार कार पलट गई. इस हादसे में लोणार तहसील के चार शिक्षकों की मौत हो गई. यह हादसा १३ जून की रात हिंगोली जिले के सेनगांव में घटित हुई. मृतकों का नाम गजानन अंकुश सानप, विजय ठाकरे, त्र्यंबक थोरवे बताया गया है. जबकि एक मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार लोणार तहसील के खलेगांव में रहनेवाले जिला परिषद स्कूल के शिक्षक गजानन सानप और अन्य तीन बच्चों की ट्युशन लगवाने के लिए नांदेड कार से गए थे. वहां से गांव लौटते समय नांदेड जिले के सेनगांव के पास पुल निर्माण हेतू बनाए गए गढ्ढे में उनकी कार पलट गयी. पानी में कार पलटते ही कार के चारों गेट लॉक हो गए. जिससे चारों की कार में दम घुटने से मौत हो गई.
-
सूचना बोर्ड नहीं होने से हुआ हादसा
सेनगांव से येलदरी महामार्ग का काम चल रहा है. यहां पर एक नाले के पुल हेतू बडा गढ्ढा खोदा गया है. इस गढ्ढे के पास सूचना बोर्ड नहीं होने से कार चालक को गढ्ढा नहीं दिखाई दिया और कार पलट गयी.