अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

1100 किलो रंगोली से साकार हुई चार हजार स्क्वेयर फीट की रंगोली

वर्धा/दि.15- आजादी के 76वें वर्धापन दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला परिषद में 4 हजार चौरस फीट की रंगोली साकार करने का निर्णय लिया था. जिसके लिए केवल 24 घंटे का ही समय था. परंतु रंगोली कलाकार आशीष पोहाने, विशाल जाचक, सुषमा बालसराफ, करिष्मा जालान व अजय उईके के मार्गदर्शन में यह रंगोली साकार करने का काम शुरु किया गया. इस कार्य हेतु अलग-अलग रंगोवाली करीब 1100 किलो रंगोली का प्रयोग किया जा रहा है. जिला क्रीडा संकुल में साकार की जा रही इस रंगोली को देखने हेतु अब वर्धावासी काफी उत्सुक हो रहे हैं. वहीं जिलाधीश राहुल कर्डिले, जिप सीईओ रोहन घुगेे, समन्वयक डॉ. ज्ञानदा फणसे व शिक्षाधिकारी सचिन जगताप ने इस रंगोली को एक स्मृति के तौर पर संरक्षित करने का आहवान किया है. साथ ही विद्यार्थियों व नागरिकों को यह कला देखने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Back to top button