मेलघाट जंगल सफारी में सैलानियों को हुए चार बाघों के दर्शन
दीपावली के दूसरे दिन पाडवा पर गुल्लरघाट परिसर में बाघों की साईड राईटींग का हुआ अनुभव
अमरावती/दि.१७ – दीपावली के बाद अब मेलघाट में जंगल सफारी के लिए आनेवाले सैलानियों की भीड़ बढऩे लगी है. दीपावली के दूसरे दिन पाड़वा पर कुछ सैलानियों को मेलघाट के धारगड बोरी जंगल सफारी के दौरान गुल्लरघाट परिसर में एक ही समय पर चार बाघों की साईड राईटींग का अनुभव देखने को मिला. एक ही जगह पर चार बाघों के दर्शन होने से सैलानियों की दिल की धड़कनें भी तेज हो गई थीं. कुछ सैलानियों ने बाघ की तस्वीरों को अपने मोबाईल के कैमरे में कैद भी कर लिया.
यहां बता दें कि मेलघाट जंगल में विविध प्रजातियों के प्राणी मुक्तसंचार करते है. जंगल में हमेशा सैलानियों की आवाजाही लगी रहने से वन्यप्राणियों को मुक्तसंचार करते हुए काफी कम देखा जाता है. हालांकि इस बार कोविड-१९ के चलते सैलानियों की संख्या कम हो गई है. जिसके चलते वन्यप्राणियों को जंगल में मुक्त रूप से संचार करते हुए देखा जा सकता है. मेलघाट के व्याघ्र प्रकल्प में तकरीबर ३५ बाघों का विचरण है. दीपावली के बाद पाडवा के दिन कुछ सैलानी जंगल सफारी कर रहे थे. उस समय धारगड बोरी जंगल सफारी के दौरान गुल्लरघाट परिसर में एक ही समय पर चार बाघ साईड राईटींग करते हुए दिखाई दिए.