अमरावती/प्रतिनिधि दि. 15 – जिले की शिरखेड पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के तहत चोरी छिपे चलने वाले अवैध धंधों का पता लगाने जब क्षेत्र में रात्रकालिन गश्त बढाई तब गोराला गांव में अवैध रुप से मुरुम उत्खनन करते हुए एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर पुलिस ने पकडे है. जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में 26 लाख रुपए का माल जब्त किया गया.
शिरखेड के थानेदार केशव ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी मनोट टप्पे, छत्रपति करपते, अनुप मानकर, उमेश कुंभेकर, रामेश्वर इंगोले, दिपक गवई आदि गांव में चोरी छिपे चलने वाले अवैध धंधों पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस समय उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गोराला गांव में अवैध रुप से मुरुम का उत्खनन शुरु है. पुलिस जब वहां पहुंची तब गोराला गांव में पश्चिमी दिशा में रहने वाले खेत शिवार से चेतन टोपले (28, गोराला) के कहने पर सावरखेड निवासी प्रभुलाल गुर्जर (40) यह अपनी जेसीबी से अवैध उत्खनन कर रहा था. पुलिस ने उसका एक ट्रैक्टर तथा उसी गांव के चेतन टोपले नामक व्यक्ति के तीन ट्रैक्टर यह मुरुम का उत्खनन करते पकडे. इस तरह उनके पास से 26 लाख रुपए का माल जब्त किया गया.