करंट लगने से चार साल की बच्ची बेहोश
हालत चिंताजनक होने पर निजी अस्पताल में किया गया रेफर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ -पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आनेवाले राजापेठ थाना क्षेत्र के चिचफैल क्षेत्र में चार साल की बच्ची को करंट लग गया. करंट लगने के बाद बच्ची बेहोश हो गई. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए इर्विन अस्पताल में लाया. लेकिन हालत ज्यादा चिंताजनक होने पर बच्ची को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले चिचफैल में रहनेवाले सतीश उके की चार साल की बेटी भूमि घर में ही मंगलवार की दोपहर को खेल रही थी. तभी अचानक खेल खेल में उसे करंट का जोरदार झटका लगा. हालाकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भूमि को करंट हीटर का लगा है या फिर विद्युत स्वीच का. जैसे ही भूमि घर में फर्श पर बेहोश पडी दिखाई दी. तभी तुरंत परिजन उसे इर्विन अस्पताल ले आए. लेकिन हालात चिंताजनक रहने से परिजनों ने उसे निजी अस्पताल ले गये. जहां पर फिलहाल भूमि का उपचार चल रहा है.
-
इलेक्ट्रीक वस्तुओं से बच्चों को दूर रखें
घर में बिजली के उपकरण ज्यादा रहते है. बिजली से जुडे उपकरणों को छूने से भी करंट लगने से होनेवाली मृत्यु की घटनाएं भी बढ रही है. ऐसे में इलेक्ट्रीक वस्तुओं से बच्चों को दूर रखे. ऐसा आवाहन पुलिस विभाग की ओर से किया जा रहा है. हीटर, कुलर, बिजली के स्वीच से बच्चों को दूर रखना चाहिए.