अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में चार साल के बच्चे का अपहरण

राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के शारदानगर की घटना

  • पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फूटेज

  • सीपी डॉ. आरती सिंह ने दी घटना स्थल पर भेट

अमरावती/दि.१७– शहर में बुधवार की रात ८ बजे के करीब चार साल के बच्चे का अपहरण किए जाने की घटना सामने आयी है. जिससे पूरे शहर में सनसनी मच गयी है. बच्चे के अपहरण की घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के शारदानगर में घटित हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ थाना क्षेत्र के शारदानगर में रहनेवाले मुकेश लुनिया का चार साल का बेटा नयन घर के पास मैदान में अपनी १० साल की बहन के साथ खेल रहा था. इसी बीच वहां पर दुपहिया से अज्ञात युवक और युवती पहुंचे. इसके बाद दोनों नयन को अगवा कर ले गए. इस दौरान नयन की बहन ने अपने छोटे भाई को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने का भरकस प्रयास किया. लेकिन वह नाकामयाब रही. जिसके बाद दस साल की बालिका ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया. बच्ची के शोर शराबे की आवाज सुन घर के सदस्य और आस-पड़ोस में रहनेवाले लोग मैदान के पास जमा हो गए. लेकिन तब तक अज्ञात दुपहिया सवार युवक और युवती फरार हो चुके थे. चार साल के बच्चे का अपहरण किए जाने की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की शिकायत तुरंत राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी. राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. वहीं परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फूटेज जांचने की प्रक्रिया पुलिस प्रशासन की ओर से की गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा था कि एक युवक पैदल आया और बच्चे को उठाकर ले भागा. इसके बाद दोनों दुपहिया सवार बच्चे को लेकर कहा फरार हो गए. यह पता नहीं चल पाया है. इस घटना की जानकारी सीपी डॉ. आरती सिंह को मिलते ही उन्होंने भी शारदानगर परिसर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए उनको ढांढस भी बंधाया. इसी तरह विधायक रवि राणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और सीपी डॉ. आरती सिंह से चर्चा कर मामले की जांच कड़ाई से करते हुए अपहरणकर्ताओं को पकडने की जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button