चार साल के बेटे और उसके पिता की बचायी जान
मनपा की रेस्क्यू टीम ने लगायी जान की बाजी
अमरावती/दि.१३– शहर के गाडग़ेनगर परिसर के बनकर अस्पताल के नजदीक शेगांव नाका रोड पर साईंतीर्थ अपार्टमेंट के कुंए के नजदीक दो छोटे बच्चे खेल रहे थे. तभी अचानक ४ साल का मनस्व मनीष मानकर नामक बच्चा कुंए में गिर गया. शोर-शराबा मचने के बाद तुरंत मनस्व के पिता मनीष मानकर ने भी कुएं में छलांग मार दी. लेकिन कुंआ काफी गहरा होने से दोनों जैसे-तैसे अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच पड़ोस में रहनेवाले शुभम मोरे ने दमकल टीम को सूचना दी. रास्ते पर सन्नाटा होने से दमकल विभाग के वाहन चालक पप्पू निंभोरकर केवल तीन मिनट में वाहन लेकर वहां पहुंचे. तत्काल सीढी व रस्सी फेंककर दोनों को १५ मिनट में बाहर निकालकर जान बचायी. इस रेस्क्यू टीम में दमकल अधीक्षक अजय पांढरे के नेतृत्व में वाहन चालक पप्पू निंभोरकर, फायरमन हर्षद दहातोंडे, अमोल सालुंके, सूरज लोणारे, अस्थायी फायरमैन जयकुमार वानखडे, शुभम जाधव आदि का समावेश रहा.