अमरावतीमुख्य समाचार

मोटरसाइकिल पर हाथ में चाकु लेकर घूम रहे चार युवकों को पकडा

खोलापुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

  • 74 हजार 400 रुपए का माल जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – पुलिस आयुक्तालय थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से चाकू, छुरियां लेकर घूमने वाले बदमाशों की तादाद बढ गई है. यह बदमाश लोगों में दहशत बनाते हुए अपनी पैठ बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे है. जिससे आयुक्तालय क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी तेजी से बढती जा रही है. सीपी डॉ.आरती सिंह के निर्देशों पर पुलिस ने लोगों के बीच तलवार, चाकू, छुरिया लेकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को पकडना शुरु किया हैं.
खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले हनुमान नगर के पुलिस चौकी के पीछे दो मोटरसाइकिल पर हाथ में चाकू लेकर सडक से गुजरने वाले लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे चार युवकों को शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब हिरासत में लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर चार युवक हाथ में चाकू लेकर रास्ते से गुजरने वाले लोगों के बीच दहशत फैला रहे है इस बारे में राजापेठ शहर डीसीपी टीम दो को सूचना मिली. जिसके बाद डीसीपी के डीबी स्क्वाड ने खोलापुरी गेट पुलिस के साथ मिलकर हनुमान नगर पुलिस चौकी परिसर में जाल बिछाकर चार युवकों को हिरासत में लिया. इनमें विद्यापीठ परिसर के पीछे आने वाले उत्कर्ष सोसायटी में रहने वाले अक्षय शिंपी, राहुल नगर के स्वप्नील उर्फ साईप्रसाद गायकवाड, निखिल उर्फ रोशन ठाकरे और जयभोले नगर में रहने वाले संदेश धांडे का समावेश है. इन चारों बदमाशों के पास से चार मोबाइल, दो चाकू, दो मोटरसाइकिल सहित 74 हजार 400 रुपयोें का माल जब्त किया गया. चारों बदमाशों के खिलाफ खोलापुरी गेट पुलिस थाने में धारा 4/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले की जांच हेडकाँस्टेल विजय पांडे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button