प्रतिनिधि/ दि.३ वलगांव– यहां से करीब ३ किलोमीटर दूर आमला के पास रात के समय नाले में आयी बाढ में चार युवक बह गये. इसमें से एक युवक जैसे-तैसे बच निकला. जबकि तीन लोगों में से एक की लाश आज सुबह मिली, दो लोगों की रेसक्यु टीम खोज कर रही है, यह घटना रात ११.३० बजे घटी. अंकुश सुरेशराव सगणे (२५) यह नाले की बाढ में बहकर मरने वाले युवक का नाम है. आज सुबह नाले के रपटे के कुछ दूरी पर अंकुश की लाश बरामद हुई. विनायक विश्वासराव कोरे यह बाढ के पानी में बहते समय जैसे तैसे बच निलने में सफल होेने वाले व्यक्ति का नाम है. पद्माकर गोवर्धन वानखडे (४५) व सतीश अन्नाजी भुजाडे (४०) इन दोनों की रेसक्यु टीम व्दारा सुबह से खोज की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार चारों आमला गांव के निवासी है. रात ११.३० बजे काफी तेज बारिश आ रही थी. इस समय चारो मोटरसाइकिल से वलगांव से आमला की ओर निकले. इस समय नाले में काफी तेजी से बाढ बह रही थी, नाले का रपटा बहुत ही निचले भाग में बना हुआ है. इस वजह से चारों ने मोटरसाइकिल नाले के किनारे खडी कर नाला पार करने का तय किया. पद्माकर, सतीश, अंकुश और विनायक चारों ने एकदूसरे का हाथ पकडकर चेन बनाते हुए नाला पार करने की कोशिश की. इस दौरान पानी के तेज बहाव में अंकुश का हाथ छुट गया और चारों पानी के तेज बहाव में लडखडाकर बहने लगे, इस दौरान विनायक कोरे के बहते समय नाले के किनारे लगी झाडियां हाथ लग गई. उन झाडियों को पकडकर जैसे तैसे वह नाले की बाढ से बाहर निकालने में सफल हो गया. जिससे उसकी जान बच गई. परंतु तीनों नाले की बाढ में बह गए. बाढ के पानी से बचकर निकला विनायक दौडते हुए गांव में गया और उसने घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही गांव के कुछ लोग नाले पर पहुंचे और बाढ में बहने वाले तीनों युवकों को खोजने का प्रयास किया गया, मगर काफी तेज बारिश और अंधेरे के कारण गांववासियों के प्रयास विफल रहे. आज सुबह से जिला प्रशासन के आपातकालिन विभाग में कार्यरत रेसक्यु टीम अपने साजो सामान के साथ नाले के बाढ में बहकर गये तीनों की खोज करने निकल पडी. मगर नाले के रपटे से कुछ दूरी पर नाले के किनारे अंकुश सगणे की लाश बरामद हुई. नाले से बाहर लाश निकालने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. जबकि पद्माकर वानखडे और सतीश भुजाडे का अब तक पता नहीं चल सका. रेसक्यु टीम सुबह से दोनों की खोज में जुटी हुई है. इस समय वलगांव पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और गांववासी बडी संख्या में नाले पर दिखाई दिए. इस समय रेसक्यु टीम के हेमंत सरकटे, योगेश घाडगे, देवानंद भुजाडे, सचिन धरमकर, अर्जुन सुंदरडे, दिपक डोलस, संदीप पाटिल, उदय मोरे, राजेंद्र शहाकार, अजय आसोले, प्रफुल्ल भुसारी, महेश मांदाले, चालक वहीद शेख, अयुब खान की टीम लापता दोनों लोगों की खोज में जुटी हुई थी.
कई दिनों से रपटा बनाने की मांग वलगांव से ३ किलोमीटर दूरी पर स्थित आमला के बीच पिली नदी से जोडने वाले नाले पर रपटा बना हुआ है, मगर यह रपटा काफी निचले भाग में बना हुआ है. जिससे नाले में छोडी से भी बाढ आती है तो इस गांव का संपर्क टूट जाता है. इसी वजह से इस खतरनाक रपटे की जगह पर उंचा पुल बनाने की मांग गांववासियों व्दारा पिछले कई वर्षों से की जा रही है. मगर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. आखिर आज इतनी बडी घटना घटी और गांववासियों पर दुख का पहाड टूट पडा.