अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फसल बीमा अवधि 3 अगस्त तक

सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन

मुंबई./दि.31- राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल बीमा की समयसीमा 3 अगस्त तक बढ़ा दी है. प्रदेश के अनेक भागों से भारी बारिश एवं सरवर डाउन होने की शिकायतों के कारण किसानों द्वारा बीमा की डेडलाइन बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी. पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी समयसीमा बढ़ाने की मांग की थी.
मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त निवेदन के बाद कृषि विभाग ने निर्णय किया है. किसानों को केवल एक रुपया अदा कर फसल बीमा का लाभ मिलने जा रहा है. बाकी राशि सरकार की तरफ से दी जा रही है. कृषि विभाग ने किसानों को अधिकाधिक मात्रा में फसल बीमा लेने का आवाहन किया है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इसीलिए शुरु की गई है. नैसर्गिक आपदा और अन्य कारणों से फसलों का नुकसान होता है. जिससे किसान आर्थिक रुप से दिक्कत में आ जाता है. ऐसे में किसानों को फसलों का मुआवजा दिलाने बीमा योजना शुरु की गई है. पहले बीमे की किश्त किसानों को अदा करना पड़ता था. अभी किसानों को केवल एक रुपए में फसल बीमा मिल रहा है. फिलहाल किसानों ने खरीफ सीजन हेतु बीमा कराया है. उसका संरक्षण उन्हें प्राप्त होगा.

Related Articles

Back to top button