अकोलामुख्य समाचार

साहित्य खरीदी के नाम पर बैंक से 29 लाख का कर्ज निकालकर जालसाजी

तीन गिरफ्तार, 13 कर्ज धारकों के खिलाफ मामला दर्ज

अकोला/दि.15- साहित्य खरीदी के नाम पर बैंक से 29 लाख रुपए का कर्ज निकालने के बाद न तो साहित्य की खरीदी की गई और न ही बैंक का कर्ज अदा किया गया. ऐसे में बैंक के साथ जालसाजी करने वाले 13 कर्ज धारकों के खिलाफ रामदास पेठ पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है. जिनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने तीनों आरोपियों को 17 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है.
इस मामले को लेकर एचडीएफसी बैंक की नागपुर शाखा के महाव्यवस्थापक पंकज ओरेकर द्वारा अकोला के रामदास पेठ पुलिस थाने मेें शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, बैंक में खाता खोलन के बाद 13 लोगों को बैंक द्वारा डेबिट कार्ड जारी किया गया था और उन्हें ऑफर के तहत साहित्य खरीदने के लिए कर्ज सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. साहित्य खरीदने के बाद उसकी रसीद बैंक में जमा करना अनिवार्य रहने के बावजूद इन कर्जधारकों ने दलालों के जरिए साहित्य खरीदी किए बिना पैसे विड्रॉल कर लिए और बैंक के साथ धोखाधडी की. इस मामले में रामदास पेठ पुलिस ने बालापुर स्थित सना कम्प्यूटर, मनकर्ना प्लॉट निवासी राज मो. उस्मान चौधरी व नायगांव परिसर निवासी शारीक उर्फ शाहरुख जिसबिल शाह नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं कुल इस मामले में कुल 13 कर्जधारक नामजद किए गए है.

Related Articles

Back to top button