अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

पार्ट टाईम जॉब के नाम पर 51 लाख की ठगी

नागपुर/दि.24 – टेलिग्राम एप पर पार्ट टाईम जॉब देने का मैसेज भेजकर साइबर ठगबाजों ने विलास नगिना मिश्रा (40) नामक व्यक्ति के साथ 59 लाख 51 हजार 741 रुपयों की ऑनलाइन जालसाजी की. विलास मिश्रा ने टेलिग्राम एप पर आए पार्ट टाईम जॉब के मैसेज वाले लिंक को खोला था और पार्ट टाईम जॉब करने की तैयारी दर्शायी थी. जिसके बाद उनसे 9 अप्रैल से 21 जून के दौरान विविध टास्क पूरा करवाते हुए 59 लाख 51 हजार 741 रुपए जमा करवाए गए. लेकिन इसके बाद भी पार्ट टाईम जॉब के नाम पर कोई काम नहीं दिया गया. ऐसे में अपने साथ जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही विलास मिश्रा ने साइबर सेल में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button