अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर पौने 12 लाख की ठगी
4 लोगों ने लगाया ऑनलाइन चूना

अमरावती/दि.19- स्थानीय सुशील नगर परिसर में रहनेवाले नीरज विनायकराव काकडे (44) को क्रिप्टो करंसी में निवेश का झांसा देते हुए उनके साथ 11 लाख 81 हजार 830 रुपए की ऑनलाइन जालसाजी की गई. इसकी शिकायत मिलते ही साईबर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरु की है.
इस मामले में नीरज काकडे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 4 अज्ञात लोगों ने उन्हें बेहतर रिटर्न के नाम पर क्रिप्टो करंसी में निवेश करने हेतु कहा और उनके साथ 11 लाख 81 हजार 830 रुपए की ऑनलाइन जालसाजी की. इस शिकायत के आधार पर साईबर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66 (क) व 66 (ड) के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.