अमरावती /दि.12– ऑनलाइन जॉब के जरिए अच्छी खासी कमाई रहने का लालच दिखाते हुएदो लोगों को अपने जाल में फांसकर उन्हें करीब 15 लाख रुपयों की चपत लगाये जाने के दो मामले सामने आये है. दोनों भुक्त भोगियों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने अपराधिक मामले दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिवकृपा कालोनी में रहने वाले हितेश संजय नानवाणी को टेलीग्राम एप के जरिए एक व्यक्ति ने ब्राइट ऑप्शन कंपनी में ऑनलाइन जॉब देने का झांसा देते हुए उसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भरने हेतु कहा तथा उसके साथ कुल 4 लाख 34 हजार 716 रुपए की ऑनलाइन ठगबाजी की. इसी तरह गोपाल नगर में गुरुकृपा कालोनी में रहने वाले प्रतिक गजाननराव चिकटे को भी टेलीग्राम व वॉट्एप के जरिए मैसेज भेजकर ऑनलाइन होटल बुकिंग का पार्टटाईम जॉब करते हुए अच्छा कमिशन दिलाने का लालच दिखाया था और शुरुआत में थोडा बहुत फायदा दिखाने के बाद अलग-अलग कारण बताकर अलग-अलग बैंक खातों में ऑनलाइन तरीके से रकम जमा करने हेतु कहा गया. इस जरिए उसके साथ कुल 10 लाख 38 हजार 744 रुपयों की जालसाजी की गई.
दोनों ही मामलों में साइबर पुलिस ने भादंवि की धारा 419 व 420 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 (ड) के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.