अमरावतीमुख्य समाचार
केरल टूर के नाम पर 4 लाख की जालसाजी
अमरावती /दि.15- स्थानीय कैम्प रोड स्थित ख्रिस्त कालोनी में रहने वाले पंकज पांडुरंग जामनेकर (40) ने अपने परिवार के साथ केरल घुमने-फिरने का प्लान बनाया. जिसके लिए अपनी पहचान में रहने वाले विशाल विक्रम फडतरे (30, गोपाल नगर) से अगस्त 2023 में संपर्क करते हुए केरल आने-जाने और वहां पर भोजन, निवास व घुमने-फिरने का इंतजाम करने हेतु कहा. जिसके लिए विशाल फडतरे ने पंकज जामनेकर ने टूर अरेंज करने के नाम पर 3 लाख 97 हजार रुपए लिए. परंतु टूर अरेंज करने की बजाय इन पैसों को अपने फायदे के लिए शेअर बाजार में डाल दिया. इस बात का पता चलते ही पंकज जामनेकर ने गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर विशाल फडतरे के खिलाफ अपने साथ जालसाजी करने की शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 409 व 420 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की.