एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर बुजुर्ग के साथ जालसाजी
दर्यापुर /दि.31– एटीएम कार्ड की अदला-बदली करते हुए एक बुजुर्ग के अकाउंट से 40 हजार रुपए निकाल लिये गये. यह घटना दर्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार 29 जनवरी को उजागर हुई. पश्चात बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर के बनोसा परिसर में रहने वाले शेख हारुन शेख रहीम (60) एसबीआई के एटीएम सेंटर पर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने हेतु गये थे. परंतु एटीएम मशीन में बैलेंस नहीं दिखाया, तो वहां पर उपस्थित दो लोगों में से एक व्यक्ति ने बैलेंस चेक कर देने की बात कही. जिस पर भरोसा करते हुए शेख हारुन ने उसे अपना एटीएम कार्ड दिया. जिसे एटीएम मशीन में डालकर उस व्यक्ति ने शेख हारुन को पीन कोड दर्ज करने हेतु कहा. परंतु इसके बावजूद मशीन ने बैलेंस नहीं दिखाया. जिसके बाद एटीएम कार्ड वापिस करते समय उस व्यक्ति ने हाथ चालाकी दिखाते हुए शेख हारुन को कोई अन्य एटीएम कार्ड थमा दिया और फिर शेख हारुन के एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए उनके अकाउंट से चार बार 10-10 हजार रुपए के हिसाब से 40 हजार रुपए निकाल लिये. यह बात ध्यान में आते ही शेख हारुन ने दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.