अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

महिला से फ्रॉड, गुजरात के दो गिरफ्तार

वर्धा/दि.29- सावंगी मेघे की महिला प्राध्यापिका से आार्थिक धोखाधडी करने के प्रकरण में पुलिस ने सूरत से आरोपी अजय दत्तू पाटिल और पृथ्वीश शिवाभाई मावाणी को गिरफ्तार किया है. दोनों को 30 अगस्त तक कस्टडी रिमांड दिया गया है. इसके पहले नांदडे और संभाजीनगर से भी दो आरोपियों अंबादास जनार्दन कांबले एवं अनिल संभाजी पाटिल को गत 18 अगस्त को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस ने बताया कि रावत रेसिडेंसी रहवासी चित्रिका सुभदर्शनी सुधांशु पाणीग्रही लेक्चरर हैं. उन्हें आरोपियों ने फोन किया. खुद को फेडेक्स कंपनी का कर्मचारी बताया. पार्सल में 2 किलो कपडा, 5 पासपोर्ट, 6 क्रेडिट कार्ड और 140 ग्राम नशीला पदार्थ एमडी पकडने एवं इसके लिए 16250 रुपए का पैमेंट आईडी से भेजने कहा गया. आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई का डर बताकर शिकायतकर्ता महिला से 247776 रुपए लूट लिए. साइबर पुलिस ने दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया. उनसे 5 मोबाइल हैंडसेट और अन्य सामग्री 80 हजार का माल जब्त किया गया.

Back to top button