मुख्य समाचारयवतमाल

सरकारी नौकरी का लालच देकर लाखों की जालसाजी

यवतमाल /दि.7- जिला आपूर्ति निरीक्षक, पोस्ट ऑफिस पोस्टल पेमेंट बैंक सहित अन्य सरकारी आस्थापनाओं में लिपिक पद पर चयन होने का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर सुशिक्षित बेरोजगारों के साथ लाखों रुपयों की जालसाजी करने का मामला यवतमाल जिले के महागांव में उजागर हुआ है. इस मामले में एक महिला ने महागांव पुलिस तथा 2 युवकों ने उमरखेड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिन्होंने सरकारी नौकरी का बनावट नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद संबंधित आरोपियों को इस हेतु भुगतान किया था. लेकिन बाद में पता चला कि, उन्हें दिया गया नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी है. इन सभी युवाओं से दो अज्ञात आरोपियों ने सरकारी नौकरी दिलाने के बदले 5-5 लाख रुपए लिए थे और उन्हें भारत की राजमुद्रा व स्वाधीनता के अमृत महोत्सव का लोगों छपा रहने वाला असली की तरह दिखाई देने वाला सरकारी नियुक्ति पत्र दिया था. इन फर्जी दस्तावेजों को देखकर पुलिस यंत्रणा भी चकरा गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Back to top button