दिव्यांगों को टीकाकरण केंद्र पहुंचाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा
विधायक देवेंद्र भुयार की पहल
मोर्शी/दि.८ – दिव्यांगों नागरिकों को टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए विधायक देवेंद्र भुयार की पहल पर मुफ्त एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी गई है. जिससे दिव्यांग नागरिकों को राहत मिली है.
बता दें कि हाल की घड़ी में ४५ वर्ष आयू समूह के दिव्यांग नागरिकों के लिए मोर्शी के शिवाजी स्कूल के केंद्र में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. शहर के कोविड टीकाकरण केंद्र पर टीका लगावाने के लिए आम लोगों की भीड़ बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर दिव्यांगों को भी टीकाकरण केंद्र पहुंचने में परेशानियां उठानी पड़ रही है. विधायक देवेंद्र भुयार ने दिव्यांग नागरिकों को होनेवाली परेशानियों को देखते हुए उनके लिए मुफ्त एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करायी है. जिससे दिव्यांग नागरिकों को आसानी से टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाया जा रहा है. टीकाकरण केंद्र पर दिव्यांग नागरिकों को टीका लगवाते समय पर विधायक देवेंद्र भुयार सहित नगराध्यक्ष मेघना मडघे, पार्षद क्रांति चौधरी, विनोद ढवले, मोहन मडघे, राकांपा तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, राकांपा उपाध्यक्ष रूपेश वालके, शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, राष्ट्रवादी युवती तहसील अध्यक्ष स्नेहा जाणे, स्वास्थ्य सहायक नेवारे, बंटी नागले, राहुल ध्ाुले आदि मौजूद थे.