अमरावतीमुख्य समाचार

महादेवखोरी परिसर में तेंदूए का मुक्तसंचार

क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल

अमरावती/दि.२२ – शहर के महादेवखोरी परिसर में इन दिनों तेंदूए का मुक्तसंचार रहने से यहां रहनेवाले नागरिकों में भय व्याप्त है.
महादेवखोरी परिसर के प्रिया कॉलोनी क्षेत्र में रहनेवाले नागरिकों को तेंदूए के दर्शन हो रहे है. प्रिया कॉलोनी क्षेत्र से वनविभाग का जंगल सटा हुआ है. यहीं पर तेंदूए का संचार है. वनविभाग की ओर से परिसर में कटीली बाड़ भी लगायी गयी है. बावजूद इसके यहां पर रहनेवाले नागरिकों को तेंदूए के दर्शन हो रहे है. नागरिकों ने जब वनविभाग के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी तो वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वहां जाकर रेस्क्यू किया. लेकिन तब तक वहां से तेंदूआ फरार हो गया था. हालांकि तेंदूए दिखाई देने से परिसरवासियों में दहशत बनी हुई है.

Back to top button