अमरावतीमुख्य समाचार

धन्वन्तरी अस्पताल में हुआ नि:शुल्क चश्मा वितरण

वृक्षारोपण भी किया गया, डॉ. सुनील देशमुख सम्मानित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – स्थानीय बडनेरा रोड पर स्थित धन्वन्तरी मल्टी स्पेशालीटी हॉस्पिटल में पिछले माह जागतिक नेत्रदिन निमित्त मोतियाबिंद की लगभग हजार के करीब जांच व ऑपरेशन नेत्रतज्ञ डॉ. रचना महल्ले, डॉ. मृदुला मलिये, डॉ. अनूप चांडक, प्रियंका भंसाली की टीम ने किया. इस अवसर पर आज अस्पताल के सभागृह में नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम विकास पुरूष पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख के हस्ते हुआ.
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. उल्हास संगई ने डॉ. सुनील देशमुख का संस्था की ओर से शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया. संस्था के संचालक प्रा. अशोक ठाकरे ने प्रास्ताविक किया. प्रास्ताविक में ठाकरे ने संस्था का अब तक सफर व अब तक का लेखा-जोखा सभागृह में सभी के सामने रखा. संस्था के अध्यक्ष डॉ. उल्हास संगई ने संस्था में आज तक 10 हजार आंखों की जांच की तथा 1 हजार नि:शुल्क मोतियाबिंदू ऑपरेशन किये तथा पिछले महिने में नेत्र शिबिर लेकर 75 शल्यक्रियापूर्ण की. उन्हें आज चश्मा वितरित किया गया. इस अवसर पर डॉ. संगई ने कहा कि, आज हमें भव्य ऐसे अत्याधुनिक वॉर्ड की आवश्यकता है. आगामी वर्ष संस्था का स्वर्ण महोत्सवी वर्ष रहने से संस्था द्वारा भव्य मल्टीस्पेशालीटी हॉस्पिटल निर्माण करने का मानस सभी संचालकोें ने व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ. सुनील देशमुख ने धन्वन्तरी हॉस्पिटल के पिछले अनेक वर्षों से शुरू कार्य तथा आज खडे किये गये हॉस्पिटल के संबंध में अपने विचार रखे. इस अवसर पर डॉ. सुनील देशमुख, डॉ. उल्हास संगई, मगन बांठिया, जेसीआई अरोमा की अध्यक्षा जयश्री लोहिया के हस्ते संस्था के परिसर में पौधा रोपन किया गया. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अरूण बांबल ने किया. कार्यक्रम में संस्था के संचालकों को संजय वानखडे, प्रकाश कालबांडे, डॉ. अनिल रोहणकर, भैय्यासाहब ठाकरे, डॉ. राजेंद्र चिम, डॉ. वैशाली ठाकरे, राजेश गोयनका, मयूर झंवर, भागवतराव खेडे तथा प्रशासकीय अधिकारी डॉ. साक्षी जितुरकर, संस्था के अन्य विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत खंडारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button