लॉकडाउन में 5 लाख लोगों को नि:शुल्क गेहू व चावल
-
मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अन्न सुरक्षा योजना का मिला लाभ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत लॉकडाउन काल के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदों को राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना का लाभ देने का आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले के अंत्योदय अन्न योजना व प्राधान्य कुटूंब योजना गुट के कुल 4 लाख 97 हजार 572 राशनकार्ड धारकों को नि:शुल्क गेहू व चावल देने का नियोजन किया गया है.
इस समय राशन दुकानों से 2 रूपये प्रति किलो की दर से गेहू तथा 3 रूपये प्रति किलो की दर से चावल खरीदनेवाले राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों को देय रहनेवाला अनाज तत्काल नि:शुल्क देने का आदेश दिया गया है. जिले में प्राधान्य गुट के 3 लाख 68 हजार 190 कार्डधारक है. जिन्हें प्रत्येक कार्ड पर प्रति व्यक्ति 3 किलो गेहू व 2 किलो चावल दिया जायेगा. साथ ही जिले में 2 लाख 28 हजार 833 अंत्योदय राशनकार्ड धारक है. जिन्हेें प्रति कार्ड पर 16 किलो गेहू व 19 किलो चावल नि:शुल्क दिया जायेगा. साथ ही 20 रूपये की दर से 1 किलो शक्कर भी वितरित की जायेगी. इस अनुसार दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को मई माह में ही नि:शुल्क अनाज वितरित किया जायेगा और सभी तहसील स्तर पर नियमों का कडाई के साथ पालन करते हुए हर एक लाभार्थी को नि:शुल्क अनाज वितरित किया जायेगा. इस आशय की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल टाकसाले ने दी है.
साथ ही उन्होंने बताया कि, राज्य में लॉकडाउन की कालावधि 15 मई तक बढायी गयी है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं सर्वसामान्य लोगों के लिए यह योजना लागू की गई है. साथ ही जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के राशन दुकानों व गोडावून में तुअर दाल, चना दाल व चने का खाने योग्य स्टॉक उपलब्ध है. जिन-जिन तहसीलों में यह स्टॉक उपलब्ध है, वहां इसका लाभार्थियों को वितरण किया जायेगा.