मुख्य समाचारविदर्भ

उमरेड में दोस्त ने की पत्थर से कुचलकर दोस्त की हत्या

पांच घंटे में ही हत्यारे को पुलिस ने पकडा

नागपुर/प्रतिनिधि दि.31 – उमरेड-नागपुर-तुलजापुर महामार्ग पर पैनगंगा नदी के पुल के पास अक्षय वसंत करे (20) नामक युवक की हत्या किये जाने की घटना सामने आयी. जिसके बाद उमरेड पुलिस ने केवल 5 से 6 घंटे में ही मुख्य आरोपी आकाश लोंढे को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपने घनिष्ठ मित्र की हत्या पत्थर से कुचलकर आरोपी ने क्यों की? यह घटना ज्ञानेश्वर कदम के खेत में स्थित कार्तिक ट्रेडिंग कंपनी के शेड के सामने घटीत हुई है. शव दिखाई देने पर ज्ञानेश्वर कदम ने उमरखेड पुलिस को इसकी जानकारी दी. उमरखडे पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरु की है.

Back to top button