अमरावतीमुख्य समाचार

आज से भाजपाईयों का मुख्यमंत्री को पत्र लिखों अभियान

पूर्व कृषिमंत्री डॉ.बोंडे के नेतृत्व में अंबाडा से शुरुआत

  • दुध की दर वृध्दि के लिए किसानों ने लिखा पत्र

अमरावती/प्रतिनिधि  दि.१३  – दुग्ध उत्पादक किसानों को दुध के दाम बढाकर दिए जाए, इस मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज से १९ अगस्त तक ५ लाख पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेजने का आंदोलन शुरु किया गया. इसकी शुरुआत पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे के नेतृत्व में आज से मोर्शी तहसील के अंबाडा गांव से की गई.भाजपाईयों के साथ कई किसानों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम पत्र लिखकर दुध की दरों में वृध्दि करने की मांग की. भाजपाईयों के अनुसार भाजपा शासन काल में मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस रहते समय दुध उत्पादक किसानों को उचित अनुदान देकर उनकी समस्या हल की गई थी.

मगर राज्य की सरकार ने दुध उत्पादक किसानों को अब तक किसी तरह का न्याय नहीं मिला. इसलिए दुध आंदोलन तीव्र करने का निर्णय महायुति ने किया है. आंदोलन के पहले चरन में ५ लाख दुध उत्पादक किसानों को मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया गया है. यह आंदोलन १३ से १९ अगस्त तक किया जाएगा. की गई मांग के अनुसार अनुदान देते हुए दुध को ३० रुपए प्रति लीटर भाव दिया जाए, दुध पाउडर को ५० रुपए प्रति किलो अनुदान दिया जाए, इस दुध आंदोलन की शुरुआत पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे के नेतृत्व में मोर्शी तहसील के अंबाडा गांव से की गई.

इस समय उपस्थित पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा किसानों ने अपनी मांगों को लेकर लिखा पत्र मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नाम लिखा. इस समय पूर्व कृषि मंत्री डॉ.अनिल बोंडे,तहसील अध्यक्ष देवेंद्रकुमार बुरंगे, भाजपा जिला सचिव अशोक कोल्हे, शहराध्यक्ष रवि मेटकर, सारंगे खोडस्कर, रुपेश ढोले, राजकुमार विश्वकर्मा, अनिरुध्द तडस, जुबेर पटेल, अभिजीत कविटकर, गजानन दहिकर, सुधीर उघडे, राजा बनाईत, सूरज जयस्वाल, भूषण खोडस्कर, दर्शन गणोरकर, गौरव खासबागे, उमेश घाटोल, रितेश तडस, परिमल बनाईत, नंदु खोबरे आदि भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button