मुंबई/दि.20- उबाठा शिवसेना ने मुंबई मनपा के कथित भ्रष्टाचार की जांच हेतु मुख्यमंत्री शिंदे व्दारा समिति गठित किए जाने की घोषणा के बाद आगामी 1 जुलाई को बडा भारी मोर्चा बीएमसी पर ले जाने का एलान किया है. उबाठा सेना का आरोप है कि कुछ न कुछ कारण से पालिका के पैसे बहाए जा रहे हैं. मंत्रियों के भ्रष्टाचार की जांच हो नहीं रही. परस्पर क्लीन चिट दी जा रही है. मुंबई मनपा की एफडी से 7 से 9 करोड रुपए खर्च कर दिए गए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, बीएमसी के चाहे जितने घोटाले बाहर निकाले, हम घबराते नहीं है. बारिश के बहाने चुनाव प्रलंबित किए जा रहे है. चुनाव कराने की सरकार की हिम्मत नहीं है. गद्दार आखिर गद्दार ही रहने का दावा ठाकरे ने किया.