महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
विवाह न होने से निराश युवक की आत्महत्या
![Suicide-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/21-9.jpg?x10455)
खामगांव/दि.20– गत 2-3 वर्षो से विवाह संबंध नहीं होने से खिन्न युवक ने बहन के नए घर में लोहे के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे उजागर हुई. युवक का नाम अजय सोपान वाकोडे (28, लाखनवाडा) है. वह विवाह नहीं होने से निराश होने की जानकारी दी गई. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है.