महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

विवाह न होने से निराश युवक की आत्महत्या

खामगांव/दि.20– गत 2-3 वर्षो से विवाह संबंध नहीं होने से खिन्न युवक ने बहन के नए घर में लोहे के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे उजागर हुई. युवक का नाम अजय सोपान वाकोडे (28, लाखनवाडा) है. वह विवाह नहीं होने से निराश होने की जानकारी दी गई. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है.

Back to top button