अमरावतीमुख्य समाचार

‘फुग्गा’ शॉर्ट फिल्म को मिला दूसरा स्थान

मुंबई में हुआ अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म महोत्सव

अमरावती/दि.१७ – पीकरेअर स्टूडियो मुंबई की ओर से हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में अमरावती के ‘फुग्गा’ इस शॉर्ट फिल्म को दूसरा स्थान मिला है. अमरावती के लेखक दिग्दर्शक अभिनेता धर्मा वानखडे ने एक साल पहले यह फिल्म तैयार की थीं. इस फिल्म को गोवा, मुंबई, पुणे, सोलापुर, कोल्हापुर जैसे अनेक अंतरराष्ट्रीय महोत्सवों में १३ पुरस्कार मिले है. इतना ही नहीं तो राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित महोत्सव में भी पुरस्कार मिल चुका है. यहां बता दें कि धर्मा वानखडे का फिल्मी क्षेत्र में कोई भी अधिकृत कोर्स नहीं हुआ है. फिर भी उनकी शॉर्ट फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिले है और वे फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे है. फुग्गा फिल्म को अस्तित्व बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष ज्योति वानखडे ने निर्माण किया है और धर्मा फिल्म्स अमरावती ने प्रेजेंट किया है. यह फिल्म सामाजिक विषयों पर तैयार की गई है. फिल्म की पटकथा धर्मा वानखडे ने लिखी है. वहीं सहायक दिग्दर्शक नीलेश ददगाल, सागर भोगे, एडीटर भारत वानखडे, वेशभूषा विनयकुमार भगत, कार्यकारी निर्माता मनीष टवलार आदि ने काम संभाला है. इस शॉर्ट फिल्म में सपना बटुले, धर्मा वानखडे, प्रणव साबले, अक्षय नगराले, भारत वानखडे, विजय साबले, बंडू सदाशिव ने भूमिका निभायी है.

Related Articles

Back to top button