अमरावतीमुख्य समाचार

अंगणवाड़ी कर्मियों की प्रलंबित मांगें पूरी करें

 इंटक के माध्यम से पालकमंत्री व मुख्यमंत्री को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – अंगणवाड़ी सेविका सहायक, पर्यवेक्षिका संगठन (इंटक) के माध्यम से आज गुरुवार को अंगनवाड़ी कर्मियों की प्रलंबित मांगें पूरी करने के संदर्भ में जिलाधिकारी पवनीत कौर के माध्यम से पालकमंत्री व मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया कि अंगणवाड़ी कर्मचारियों को पूरा समय काम देकर शासकीय कर्मचारियों का दर्जा दिया जाये, अंगणवाड़ी सेविका व मिनी अंगणवाड़ी सेविकाओं को बढ़ती महंगाई के अनुसार 20 हजार रुपए वेतन और सहायकों को 15 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाये, अंगणवाड़ी सेविका के शासकीय मोबाइल दुरुस्ती का संपूर्ण खर्च प्रशासन करें व मोबाइल रिचार्ज का खर्च भी समय पर दिया जाये, वहीं रिचार्ज की रकम बढ़ाकर दी जाये, अंगणवाड़ी सेविका, मिनी अंगणवाड़ी सेविका व सहायक के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाये, अंगणवाड़ी कर्मचारियों के प्रति वर्ष एक महीना फूल वेतन छुट्टी दी जाये,मिनी अंगणवाड़ी केंद्रों का नियमित अंगणवाड़ी केंद्र में रुपांतर किया जाने सहित विविध मांगें की गई है.
निवेदन सौंपते समय रतन गुजर, संजय मापले, शालिनी देशमुख, माधुरी देशमुख,चंदा नवले,रेखा गुंबले,मंजू जगताप, संगीता कोकाटे, साधना काले, रुपाली थोरात, माला धुमाल, सीमा वानखडे, अनिता गोमासे,विद्या शिंगणे,रेखा राऊत,मीना शहाने,उज्वला खवसे, करुणा तायडे, निलीमा घंटेवार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button