अमरावतीमुख्य समाचार

अंजनगांव में पूरा दिन और अचलपुर व परतवाडा में रात का कर्फ्यू

हालात को देखते हुए ऐहतियातन जारी रखी गई है संचारबंदी

* अन्य सभी तहसील क्षेत्रों में हालात पूरी तरह से सामान्य व खुले

अमरावती/दि.16- विगत शुक्रवार व शनिवार को अमरावती शहर में हुई हिंसक वारदातों के मद्देनजर जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा विगत रविवार 14 नवंबर को जिले के सभी तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. जिसमें से अंजनगांव सूर्जी तहसील क्षेत्र को छोडकर अन्य सभी तहसीलों में सोमवार की सुबह कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया. किंतु संवेदनशील माने जाते अचलपुर तहसील के अचलपुर व परतवाडा शहर एवं देवमाली व कांडली ग्रापं क्षेत्र में रात्रीकालीन कर्फ्यू जारी रखा गया. यह स्थिति आज दूसरे दिन भी जारी रही. जिसके चलते आज मंगलवार 16 नवंबर को भी अंजनगांव सूर्जी तहसील में संचारबंदी की वजह से पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. वहीं सोमवार के रात्रीकालीन कर्फ्यू के बाद अचलपुर व परतवाडा शहर में तनावपूर्ण शांति रही.
बता दें कि, रविवार को पूरा दिन जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में बंद व कर्फ्यू के चलते सन्नाटा पसरा था, वहीं कल अंजनगांव सूर्जी को छोडकर जिले के अन्य सभी तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों से ेकर्फ्यू हटा दिया गया. हालात सामान्य होने तक ऐहतियात के तौर पर अंजनगांव सूर्जी में कर्फ्यू को अब भी जारी रखा गया है. ऐसी जानकारी जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, भले ही ग्रामीण इलाकों में कर्फ्यू को हटा दिया गया है. किंतु अब भी सभी ग्रामीण इलाकों में कडा पुलिस बंदोबस्त जारी रखा गया है.
इसके अलावा अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार की अनुशंसा पर अचलपुर व परतवाडा शहर सहित कांडली व देवमाली ग्रापं क्षेत्र में रोजाना शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रीकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है. यह स्थिति अगला आदेश जारी होने तक कायम रहेगी. ज्ञात रहें कि, परतवाडा व अचलपुर शहर में इससे पहले धार्मिक व जातिय तनाव की कई वारदातें घटित हुई है और छोटी-छोटी बात की चिंगारी से आग भडकी है. इस बात के मद्देनजर अचलपुर के उपविभागीय दंडाधिकारी संदीपकुमार अपार ने सोमवार से अचलपुर व परतवाडा शहर सहित देवमाली व कांडली ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक रात्रीकालीन कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान कहीं पर भी पांच अथवा पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा.

* मनपा क्षेत्र छोडकर अमरावती ग्रामीण में सबकुछ खुला

इस समय अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में संचारबंदी सहित इंटरनेट बंदी जारी है. वहीं मनपा क्षेत्र के बाहर अमरावती तहसील में शामिल ग्रामीण इलाकों में हालात पूरी तरह से सामान्य है और दैनिक व्यवहार पहले की तरह चल रहे है.

Related Articles

Back to top button