अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर एसडीओ कार्यालय का कामकाज न.प. की पुरानी इमारत में चलेगा

मनोज लोणारकर ने नागरिकों से किया आवाहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – दर्यापुर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय इमारत की दुरुस्ती का कार्य चल रहा है. जिसके चलते इस कार्यालय का कामकाज दर्यापुर नगर परिषद की पुरानी इमारत में स्थानांतरित कर दिया गया है. इसलिए सोमवार 5 अप्रैल से दर्यापुर एसडीओ कार्यालय का कामकाज न.प.की पुरानी इमारत में ही चलाया जायेगा.
नागरिकों से अपने महत्वपूर्ण कामकाज निपटाने के लिये दर्यापुर न.प. की पुरानी इमारत में चल रहे एसडीओ कार्यालय में पहुंचने का आवाहन उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर ने किया है.

Back to top button