चांगापुर मार्ग के लिए 71 लाख की निधी मंजूर
मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत होगा काम
-
नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत व पार्षद विलास इंगोले के प्रयास सफल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – समीपस्थ चांगापुर परिसर स्थित चांगापुर नरेश हनुमान मंदिर की ओर जानेवाली सडक विगत कई दिनों से खराब पडी है. यहां पर प्रत्येक शनिवार को सैंकडों की संख्या में भाविक श्रध्दालु चांगापुर नरेश के दर्शन करने जाते है. जिन्हेें इस खराब रास्ते की वजह से काफी समस्याओं व दिक्कतोें का सामना करना पडता है. इस बात के मद्देनजर मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले विगत लंबे समय से इस सडक के निर्माण हेतु प्रयास कर रहे थे. ये प्रयास उस समय सफल हुए, जब चांगापुर स्थित हनुमान मंदिर तक जाने हेतु पक्की सडक बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना में 71 लाख रूपये की निधी मंजुर हुई है और अब जल्द ही इस सडक का निर्माण किया जायेगा.
इस संदर्भ में मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलु शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले ने विशेष प्रकल्प विभाग के कार्यकारी अभियंता इक्बाल खान से मुलाकात कर इस संदर्भ में आवश्यक चर्चा की और सडक का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा. जानकारी के मुताबिक विगत चार वर्षों से इस सडक के निर्माण हेतु प्रयास कर रहे नेता प्रतिपक्ष शेखावत एवं पार्षद विलास इंगोले द्वारा पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, मौजूदा पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा जिप सभापति व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत को इस संदर्भ में अनेकों बार ज्ञापन व निवेदन सौंपे जा चुके है और इन दोनोें द्वारा किये जा रहे प्रयास अब सफल हुए है.
ज्ञापन सौंपते समय पार्षद विलास इंगोले व बबलू शेखावत सहित सर्वश्री मनोज भेले, प्रकाश जावरे, नितीन भेटालू, निलेश शर्मा, शरद ठोसरे व हरदीप सिंह आदि उपस्थित थे.