जिला क्रीडा संकुल के लिए 8 करोड की निधी मंजुर
विधायक सुलभा खोडके के प्रयास रहे सफल
-
विद्यापीठ के निकट साकार होगा मल्टीपर्पज स्पोर्टस् हब
-
एक ही स्थान पर चलेंगे विविध क्रीडा स्पर्धाएं व प्रशिक्षण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – स्थानीय विधायक सुलभा संजय खोडके द्वारा किये गये प्रयासोें के चलते अमरावती के जिला क्रीडा संकुल हेतु राज्य सरकार द्वारा 8 करोड रूपयों की निधी मंजुर की गई है. जिससे संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रवेश द्वार के समक्ष खाली पडी सरकारी जमीन पर मल्टीपर्पज स्पोर्टस् हब साकार किया जायेगा. जहां पर विविध क्रीडा प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही यहां पर क्रीडा स्पर्धाएं भी आयोजीत की जायेगी. इस क्रीडा संकुल के लिए सरकार से 8 करोड रूपयों को मंजूरी दिलाने के साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने शनिवार 23 जनवरी को क्रीडा संकुल के निर्माण हेतु तय की गई जमीन का मुआयना भी किया.
इस समय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, अमरावती जिले में क्रीडा प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जिन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने पर यहां से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी निकल सकते है. इस बात के मद्देनजर अमरावती में सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक क्रीडा संकुल विद्यापीठ के समक्ष 28 हजार चौरस मीटर जमीन पर साकार किया जा रहा है. जिला क्रीडा समिती द्वारा अमरावती जिले में विभिन्न क्रीडा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 1432.76 लाख रूपये का बजट तैयार किया गया है. किंतु निधी के अभाव में यह काम रूका पडा है. यह बात ध्यान में आते ही राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से इस मसले पर चर्चा की गई और सरकार द्वारा तुरंत ही 8 करोड रूपयों की निधी को मंजूरी दी गई. जिसमें से 4 करोड 31 लाख रूपये का अनुदान जिला क्रीडा समिती को प्राप्त हो चुका है.
इस समय जिला क्रीडा संकुल समिती के सदस्य सचिव तथा जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव ने इस प्रकल्प के अंतर्गत उपलब्ध करायी जानेवाली क्रीडा सुविधाओं को लेकर विधायक सुलभा खोडके को आवश्यक जानकारी दी. जिसके तहत बताया गया कि,
जिला क्रीडा समिती को प्राप्त 4 करोड 31 लाख रूपये के अनुदान से विद्यापीठ के निकट प्रस्तावित जिला क्रीडा संकुल में आर्चरी रेंज, प्रेक्षक गैलरी, लॉन, मल्टी जीम, वुडन व सिंथेटिक फ्लोरिंगवाला ज्युदो हॉल, बॉस्केटबॉल एरिना, स्केटिंग रिंग सहित कबड्डी, खो-खो तथा वॉलीबॉल के लिए एक-एक मैदान का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी प्राप्त करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, इन कामों पर होनेवाले खर्च को देखते हुए क्रीडा समिती द्वारा शेष निधी प्राप्त करने हेतु दुसरा प्रस्ताव तैयार किया जाये, ताकि वे उसे आगामी बजट सत्र में मंजुरी दिलवा सके. साथ ही विधायक खोडके ने इस कार्य हेतु निधी की कमी नहीं पडने देने का आश्वासन देते हुए कहा कि, यहां पर सभी कार्य बेहद गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए.
इस समय राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, जिला क्रीडाधिकारी गणेश जाधव, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता मनीषा खरैय्या, सहायक अभियंता एन. प्रकाश रेड्डी, यश खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले व एड. किशोर शेलके, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व स्थायी समिती सभापती अविनाश मार्डीकर, पार्षद प्रशांत डवरे, गजानन बरडे, संजय बोबडे, किशोर भुयार, पप्पू खत्री, अशोक हजारे, किशोर देशमुख, अजय दातेराव, महेंद्र भुतडा, मनीष देशमुख, सुनील रायटे, दिनेश देशमुख, नितीन भेटालू, मनोज केवले, श्रीकांत झंवर, महेश साहू , एड. सुनील बोले, प्रमोद महल्ले, योगेश सवाई, प्रवीण भोरे, मनीष करवा, जितेंद्र ठाकूर, मनीष बजाज, पूर्व पार्षद रतन डेंडुले, लकी नंदा, प्रवीण मेश्राम, गजानन राजगुरे, मनोज उर्फ राजू भेले, रवींद्र इंगोले, गुड्डू धर्माले, निलेश शर्मा, धीरज श्रीवास, प्रमोद सांगोले, दिलीप कडू, निलेश गुहे, विजय बाभुलकर प्रवीण पारडे, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, एड. शोएब खान, सनाभाई ठेकेदार, गाजी जाहेरोश, सनाउल्ला सर, नदीमुल्ला सर, हबीबभाई ठेकेदार, अफसर बेग, सय्यद साबीर, रफ्फु पत्रकार, फारुखभाई मंडपवाले, अबरारभाई, साबीर पहेलवान, एड. शब्बीर, मेराजखान पठाण, रेहान शेख, आहदभाई, फहीम मैकेनिक, वहीद खान, सादिक राजा, मोहम्मद शारिक, परवेझ खान, अफझल चौधरी, हब्बूभाई, गुड्डू हमीद, दिलबर शाह, बिलाल खान, सादिक शाह, असिफभाई, तनवीर आलम, भुरू भाई, जहाँगीर नंदावाले, योगेश सवई आदि सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.