अमरावतीमुख्य समाचार

आवास योजना में मिली 15.37 करोड रूपयों की निधी

विधायक सुलभा खोडके के प्रयास रंग लाये

  •  लाभार्थियों को जल्द होगा फ्लैट व घरकुलों का वितरण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – स्थानीय मनपा क्षेत्र के सर्वसामान्य नागरिकों को उनका अपना अधिकारपूर्ण घर मिले, और वे अपने टूटे-फुटे व कच्चे मकान की बजाय अच्छे और पक्के मकान में रहते हुए अपना जीवनस्तर उंचा उठा सके. इस हेतु पीएम आवास योजना के कामों को गति देने अमरावती की विधायक सुलभा खोडके सतत प्रयासरत है, तथा उनके द्वारा किये जाते प्रयासों की वजह से ही इस प्रकल्प के लिए अमरावती मनपा को पीएम आवास योजना के तहत 15.37 करोड रूपयों की निधी प्राप्त हुई है. जिससे अब फ्लैटस् व घरकुलों के निर्माण कार्यों को गति मिलेगी तथा बहुत जल्द लाभार्थी अपने नये निवासस्थानोें में गृहप्रवेश करेंगे.
बता देें कि, पीएम आवास योजना अंतर्गत अमरावती मनपा क्षेत्र में घटक क्रमांक 3 में निजी भागीदारी के जरिये किफायती घरों के निर्माण हेतु 860 घरों के निर्माण को मान्यता प्रदान की गई है. इसी तरह घटक क्रमांक 4 अंतर्गत आर्थिक रूप से दुर्बल घटकोें के लिए लाभार्थियों द्वारा व्यक्तिगत स्वरूप के 6 हजार 524 घरकुल बनाये जाने को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मंजुरी प्रदान की गई है. घटक क्रमांक 3 व 4 इन दोनोें प्रकल्पों की कीमत 378 करोड है. अमरावती मनपा द्वारा बडे प्रभावी ढंग से पीएम आवास योजना पर अमल किया जा रहा है. जिसके तहत मनपा क्षेत्र में भूखंड का अधिग्रहण करने के बाद 497 फ्लैटस् का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही घटक क्रमांक 4 में 6 हजार 524 घरकुलों का प्रकल्प भी जनवरी 2020 में मंजुर किया गया था, लेकिन अमरावती मनपा को निधी प्राप्त नहीं होने के चलते 1 हजार 155 लाभार्थियों हेतु 62.08 करोड रूपयों के प्रकल्प को शुरू नहीं किया जा सका था. इस बात का पता चलते ही विधायक सुलभा खोडके ने तुरंत संबंधित निर्माण कार्य की साईड पर जाकर वहां चल रहे कामों का प्रत्यक्ष मुआयना किया. साथ ही इस काम हेतु आवश्यक रहनेवाली सरकारी निधी का हिस्सा मनपा को दिलाने के लिए लगातार प्रयास किये. जिसके चलते अमरावती मनपा को पीएम आवास योजना के तहत 15.37 करोड रूपयों की सरकारी निधी प्राप्त हुई है. ऐसे में अब जल्द ही योजना के लाभार्थियों को घरकुलोें के निर्माण हेतु चरणबध्द ढंग से निधी का वितरण किया जायेगा और पीएम आवास योजना के अंतर्गत अब सभी फ्लैटस् व घरकुलों का निर्माण गति पकडेगा.

Related Articles

Back to top button