बेलोरा विमानतल के विस्तार हेतु साढे 6 करोड की निधि वितरित
-
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के प्रयास सफल
-
रन-वे व सुरक्षा दीवार सहित विभिन्न कामों को मिलेगी गति
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – जिले के बेलोरा विमानतल का काम जलदगति से पूर्ण होने हेतु जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किये गये प्रयासोें के चलते राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बेलोरा विमानतल हेतु 6 करोड 45 लाख रूपयों की निधी आवंटित करने का आदेश जारी किया गया है. जिसके लिए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
इस संदर्भ में यहां जारी विज्ञप्ती में पालकमंत्री ठाकुर ने बताया कि, राज्य में विमानतलों के विकास हेतु महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी को निधी आवंटित किया जाता है. जिसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 में विभिन्न विमानतलों के लिए 128 करोड रूपयों की निधी का प्रावधान किया गया था. जिसमें अमरावती के बेलोरा विमानतल हेतु सवा 2 करोड की निधी इससे पहले ही वितरित की गई थी. किंतु विमानतल के विभिन्न काम पूर्ण करने हेतु और भी अधिक निधी की आवश्यकता थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सीएम उध्दव ठाकरे व डेप्युटी सीएम अजीत पवार से मुलाकात करते हुए अतिरिक्त निधी मिलने हेतु लगातार प्रयास जारी रखे. जिसके चलते सरकार द्वारा इस विमानतल के विस्तार व विकास हेतु साढे 6 करोड की अतिरिक्त निधी आवंटित की गई. इस हेतु सीएम उध्दव ठाकरे व डेप्युटी सीएम अजीत पवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, इस समय अमरावती जिले में औद्योगिक विकास की ओर खासा ध्यान दिया जा रहा है और औद्योगिक विकास को गति देने हेतु बेहद जरूरी है कि, यहां पर नियमित हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध हो. ऐसे में अतिरिक्त निधी मिलने के चलते बेलोरा विमानतल के विस्तार व विकास संबंधी कामों को गति मिलेगी.