अमरावती के मेडिकल कॉलेज हेतु बजट में मिलेगी निधी
विधायक सुलभा खोडके को डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने दिया आश्वासन
-
बेलोरा विमानतल के लिए भी बजट में होगा निधी का प्रावधान
मुंबई/दि.6 – इस समय राज्य विधान मंडल का बजट अधिवेशन मुंबई स्थित विधान भवन में चल रहा है. जहां पर आगामी सोमवार 8 मार्च को राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजीत पवार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे. इस बजट में अमरावती में सरकारी मेडिकल कालेज शुरू करने तथा बेलोरा विमानतल के प्रलंबित कामों को पूर्ण करने हेतु निधी की उपलब्ध कराये जाने की मांग अमरावती की विधायक सुलभा संजय खोडके द्वारा डेप्युटी सीएम अजीत पवार से की गई. साथ ही शतकपूर्ती की ओर कदम बढा रहे शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था में मुलभुत सुविधाओं सहित नये अद्यावत विकास के लिए निधी उपलब्ध कराये जाने की मांग भी की. इन सभी विषयों को लेकर विधायक सुलभा खोडके ने शुक्रवार 5 मार्च को बजट अधिवेशन के दौरान डेप्युटी सीएम अजीत पवार से चर्चा की. जिसमें पवार ने विधायक खोडके की मांगों पर सकारात्मक रूख दर्शाया. साथ ही उपरोक्त सभी कामों के लिए बजट में निधी का प्रावधान किये जाने का आश्वासन भी दिया.
इस समय हुई चर्चा में विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती में जल्द से जल्द सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किये जाने की जरूरत प्रतिपादित करने के साथ ही बेलोरा हवाई अड्डे के विस्तार व विकास हेतु किये जा रहे कामों की मौजूदा स्थिति से उपमुख्यमंत्री पवार को अवगत कराया. साथ ही शासकीय विदर्भ ज्ञान-विज्ञान संस्था में किये जानेवाले कामों को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और इन सभी कामों के लिए बजट में निधी का प्रावधान किये जाने की मांग की. जिस पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा सकारात्मक रूख दर्शाया गया.