अमरावतीमुख्य समाचार

शहरी क्षेत्र के तीर्थस्थलों व पर्यटन स्थलों को भी मिले जिला नियोजन समिती से निधी

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – जिला परिषद अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित तीर्थस्थलों व पर्यटन स्थलों के विकास हेतु जिस तरह जिला नियोजन समिती से निधी उपलब्ध करायी जाती है, ठीक उसी तरह महानगरपालिका, नगरपालिका व नगर पंचायत के शहरी क्षेत्रों में स्थित तीर्थस्थलों व पर्यटनस्थलों के लिए भी जिला नियोजन समिती से ही निधी उपलब्ध करायी जानी चाहिए और स्थानीय स्वायत्त निकायों को इस निधी के जरिये विकास प्रारूप साकार करने की अनुमति दी जानी चाहिए. इस आशय की मांग का पत्र पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे ने राज्य की महिला बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को लिखा है.
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि, इससे पहले जिला नियोजन समिती से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के तीर्थस्थलों व पर्यटनस्थलोें पर विकास कार्य करने हेतु निधी आवंटित की जाती थी. किंतु कालांतर में शहरी क्षेत्रोें में रहनेवाले विशेष रूप से क-वर्ग वाले तीर्थस्थलों व पर्यटनस्थलों के विकास कामों को जिला नियोजन समिती से अलग कर दिया गया और इसके लिए संबंधित स्वायत्त निकायों को सीधे मुंबई मंत्रालय से निधी प्राप्त करनी पडती है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, शहरी क्षेत्र के ‘क’ वर्गीय तीर्थस्थलों व पर्यटनस्थलों के विकास प्रारूप हेतु जिला नियोजन समिती से ही पहले की तरह निधी उपलब्ध करायी जाये और स्थानीय स्वायत्त निकायोें में इस हेतु स्वतंत्र लेखाशीर्ष बनाते हुए स्थानीय स्तर पर ही निधी खर्च करने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, ताकि नागरी क्षेत्र में स्थित तीर्थस्थलों व पर्यटन स्थलों का विकास कार्य तेज गति के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. इसके साथ ही पूर्व पालकमंत्री पोटे ने जिले के नागरी क्षेत्रों में स्थित ‘क’ वर्गीय तीर्थक्षेत्रों व पर्यटनस्थलों की सुची भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को सौंपी है. इस सुची में अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित श्री क्षेत्र कालीमाता मंदिर, श्री क्षेत्र डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक (इर्विन चौक), मद्रासीबाबा दर्गाह (हैदरपुरा), मारोती व शंकर देवस्थान मंदिर (आठवडी बाजार), श्री दत्त संस्थान (कुंभारवाडा), श्री महादेव देव स्थान (गडगडेश्वर), श्री हनुमान देवस्थान (दुर्गापूर, बडनेरा), श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज मंदिर (न्यू छांगानी नगर), श्री एकवीरा देवी संस्थान, श्री क्षेत्र कमलीवाले बाबा दर्गाह, श्री क्षेत्र अंबादेवी संस्थान, श्री क्षेत्र इंद्रशेष बाबा दरबार संस्थान (वडाली), श्री क्षेत्र गंभीरशेष संस्थान (वडाली), श्री क्षेत्र गढीचा मारोती मंदिर (खरकाडीपुरा), श्री क्षेत्र साईबाबा मंदिर (साईनगर), श्री क्षेत्र गाडगेबाबा समाधि मंदिर (गाडगेनगर), श्री क्षेत्र राम मंदिर (झिरी), श्री क्षेत्र दत्त मंदिर (झिरी), श्री क्षेत्र भीमटेेकडी (महादेव खोरी रोड), श्री क्षेत्र चंद्रप्रभू सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर, श्री क्षेत्र सोमेश्वर संस्थान (भाजी बाजार),
नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत अंतर्गत श्री क्षेत्र खंडेश्वर संस्था, श्री क्षेत्र बडी जामा मस्जिद, श्री क्षेत्र खंडेश्वर संस्थान, धामणगांव रेल्वे नगर पालिका अंतर्गत माताजी मंदिर, गजानन महाराज मंदिर (अशोक नगर), भगवान बुध्द परिसर (अशोक नगर), तिवसा नगर पंचायत अंतर्गत श्री क्षेत्र रामदेव बाबा दुर्गादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री क्षेत्र शेख फरीद दर्गाह कमेटी, श्री क्षेत्र ऋबीबुवा देवस्थान, श्री क्षेत्र हनुमान मंदिर (सुलतानपूरा), श्री क्षेत्र सोटागीर महाराज संस्थान, दांडेश्वर बाबा (गोविंदप्रभु संस्थान), वरूड नगर पालिका अंतर्गत श्री गजानन महाराज देवस्थान, श्री केदारेश्वर मंदिर, मोर्शी नगर पालिका अंतर्गत शामदशरा वली दरगाह, शमशेर खां दरबार (आष्टगांव), श्री क्षेत्र तारामाता देवस्थान, श्री क्षेत्र समर्थ रामजी बाबा संस्थान, अंजनगांव  सुर्जी नगर पालिका अंतर्गत श्री क्षेत्र जीतेेंद्र महाराज संस्थान, श्री द्वारकाधीश मंदिर (तंवर नगर), अचलपुर नगर पालिका अंतर्गत बालाजी देवस्थान (जीवनपुरा), श्री केशव नारायण मंदिर (सराईपुरा), रणबाबा दरगाह संस्थान, श्री क्षेत्र जगदंबा मंदिर (सरमसपुरा), श्री क्षेत्र तापी भारती मठ श्रीकृष्ण मंदिर (गांधीपुल परिसर), श्री क्षेत्र कार्तिक स्वामी मंदिर (मालवेशपुरा), श्री क्षेत्र काला मारोती संस्थान, श्री क्षेत्र कालीमाता मंदिर (बुंदेलपुरा), श्री क्षेत्र भुलभुलैय्या मंदिर बालाजी संस्थान (सुलतानपुरा), श्री क्षेत्र काला हनुमान मंदिर (विलायतपुरा), दर्यापुर नगर पालिका अंतर्गत श्री क्षेत्र इच्छापूर्ति दुर्गामाता मंदिर (मुर्तिजापूर रोड) तथा चिखलदरा नगर पालिका अंतर्गत श्री क्षेत्र देवी पॉइंट का समावेश है.

Related Articles

Back to top button