मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के पुनर्वसित गांवों हेतु दी जाये निधी
सांसद नवनीत राणा ने प्रकल्प संचालक जयोती बैनर्जी से की मांग
अमरावती/दि.25 – जिले के मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत पुनर्वसित किये गये गांवों में आवश्यक उपाय योजनाओें के लिए निधी उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा ने मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की क्षेत्र संचालक जयोती बैनर्जी को एक ज्ञापन सौंपा है.
वन विभाग के प्रधान सचिव के नाम लिखे गये इस ज्ञापन में पुनर्वसित गांवों के लिए अनुदान उपलब्ध कराने के साथ ही केंद्र पुरस्कृत योजना अंतर्गत रोजंदारी मजदूरों की मजदूरी अदा करने तथा एसटीपीएस वेतन हेतु निधी उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की गई है. ज्ञात रहें कि, चार दिन पूर्व जिले की सांसद नवनीत राणा मेलघाट क्षेत्र के दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने मेलघाट क्षेत्र के आदिवासियों सहित यहां के वन मजदूरों से संवाद साधते हुए उनकी समस्याओं को जाना था. पश्चात उन्होंने मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की क्षेत्र संचालक जयोती बैनर्जी को निवेदन सौंपते हुए मेलघाट क्षेत्र के आदिवासियों तथा पुनर्वसित गांवों की समस्याओं को दूर करने हेतु निवेदन सौंपा. इस समय उपवन संरक्षक चंद्रशेखर बाला तथा मनोजकुमार खैरनार भी उपस्थित थे.