
-
बलात्कार के मामले में हुआ था नामजद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थानांतर्गत बलात्कार से संबंधीत मामले में नामजद किया गया राहुल प्रेमचंद नेभवानी (22) विगत कई दिनों से फरार था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. पश्चात पुलिस को पता चला कि राहुल नेभवानी रामपुरी कैम्प परिसर में घुम रहा है, जिसके बाद गाडगेनगर पुलिस के पथक ने तुरंत रामपूरी कैम्प परिसर में दबीश देते हुए राहुल नेभवानी को अपनी हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पोहेकां नरेंद्र ढोबले, नापोकां गणेश तवर, जहीर शेख, पोकां रणजीत गावंडे, राज देवीकर, अमीत गोफणे, चालक पोहेकां बुधवंत ने हिस्सा लिया.