गाडगे नगर पुलिस ने वारंट वाले 36 आरोपी पकडे
पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – आयुक्तालय क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि में लिप्त व पुलिस महकमें को चकमा देकर फरार रहने वाले आरोपियों के खिलाफ पकड वारंट निकालकर उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई गाडगे नगर पुलिस ने आरंभ की है. अब तक गाडगे नगर पुलिस ने पकड वारंट जारी कर 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार आयुक्तालय क्षेत्र में कुछ ऐसे आरोपी है जो आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद फरारी में है. पुलिस प्रशासन को चकमा देकर फरार रहने वाले आरोपियों को पकडने के निर्देश सीपी डॉ.आरती सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को दिये हैं. जिसके तहत गाडेेग नगर पुलिस थाने के निरीक्षक आसाराम चोरमले ने एक दल तैयार किया है. इस दल में पुलिस कर्मी प्रकाश मेश्राम, परवेज शेख, प्रशांत वानखडे, अर्थर अली, अमर कराले का समावेश है. यह टीम जिन फरार अपराधियों के खिलाफ पकड वारंट निकाला गया है, उनकों पकड रही हैं. बीते 20 दिन में गाडगे नगर पुलिस के दल ने कई दिनों से फरार चल रहे और संगीन मामलों में लिप्त आरोपियों को हिरासत में लिया है. अब तक 36 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
-
मुहिम लगातार जारी रहेगी
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले ने बताया कि पकड वारंट की मुहिम लगातार जारी रहेगी. पुलिस को चकमा देकर फरार रहने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकडा जाएगा.