अमरावतीमुख्य समाचार

पुन: लगेगी गाडगे बाबा की दस सूत्री

डीसीएम फडणवीस की घोषणा

मुंबई – ./दि.3 अमरावती के बडे संत गाडगे बाबा की समाज प्रबोधन करने वाली और प्रेरणा देने वाली दस सूत्री को मंत्रालय के प्रवेश द्बार पर दोबारा लगाने की घोषणा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. अमरावती और राज्य भर से इस तरह की मांग बुलंद हुई थी. मविआ सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे ने संगमरमर पर गाडगे बाबा की दस सूत्री का मंत्रालय में अनावरण किया था. पिछले दिनों सत्तांतर पश्चात यह दस सूत्री सरकार के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने हटा दी थी. जिसकी व्यापक आलोचना राज्य भर मेें हुई. लोगों ने शासन-प्रशासन को निवेदन देकर दस सूत्री का फलक दोबारा लगाने की जोरदार मांग की थी. जिसे फडणवीस ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया है.

सुप्रिया सुले की पोस्ट
राकांपा की सांसद सुप्रिया सुले ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर फेसबुक पोस्ट की चर्चा हो रही है. सुले ने इस पोस्ट में कहा कि, किसी महापुरुष के बारे में ऐसा करना और आलोचना होने पर उसे दुरुस्त करना, यहीं काम राज्य में हो रहा है क्या? सुले ने फडणवीस की घोषणा को देर आये दुरुस्त आये की उपमा भी दी.

Back to top button