मुख्य समाचारविदर्भ

गडकरी को धमकी देने वाला यूएपीए में नामजद

लष्कर और पीएफए के संपर्क में था, अन्य बड़े नेता भी निशाने पर

नागपुर/दि.14- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय में फोन कर खंडनी के लिए दो बार धमकी देने वाले आरोपी जयेश पुजारी के देश विरोधी संगठनों से संबंध होने का मामला उजागर हुआ है. नागपुर पुलिस और केंद्रीय जांच एजंसियों ने इसे गंभीरता से लिया तथा पुजारी के विरुद्ध यूएपीए कानून के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है. पुजारी का पीएफए तथा लष्करए तोएबा से संबंध होने का भयानक खुलासा करते हुए जांच एजंसियों ने दावा किया कि अन्य महत्वपूर्ण नेता भी टारगेट पर थे.
नागपुर पुलिस ने कर्नाटक की जेल से पखवाड़ेभर पहले जयेश को कब्जे में लिया था. उससे पूछताछ लगातार जारी है. हालांकि वह दस वर्षों से जेल में बंद है. किन्तु पहले उपरोक्त संगठनों का सदस्य रह चुका है. यह संगठन देश विरोधी कार्रवाई करते रहे हैं. जयेश भी उनके क्रियाकलापों में सहभागी रहा है. देश के बाहर भी संगठनों के लिंक्स है. जांच एजंसियां पता लगा रही है कि गडकरी को धमकाने वाले के पीछे देश की बाहर की संगठन या व्यक्ति का हाथ है.

Related Articles

Back to top button