मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में बेतरतीब पार्किंग पर उखडे गडकरी

निजी बसों के लाईसेंस व परमिट रद्द करने की दी चेतावनी

नागपुर/दि.23 – शहर के गणेश पेठ बस स्थानक परिसर सहित कई इलाकों में निजी बसों द्बारा सडकों के किनारे बेतरतीब ढंग से पार्किंग की जाती है. जिसकी वजह से मूलत: नागपुर निवासी केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति का सामना करना पडा. ऐसे में उन्होंने इस अवैध व बेतरतीब पार्किंग को लेकर अपनी नाराजगी जताने के साथ ही आवाजाही के लिए समस्या पैदा करने वाली निजी लक्झरी बसों के लाईसेंस व परमिट रद्द करने की चेतावनी जारी की है. जिसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मानद सचिव व नागपुर के पूर्व महापौर संदीप जोशी ने सिविल लाइन स्थित डेप्यूटी सीएम फडणवीस के सरकारी निवास स्थान पर संबंधितों की विशेष बैठक बुलाई और नागपुर शहर की सभी सडकों को आवाजाही के लिहाज से खुला रखने तथा कहीं पर भी बेतरतीब व अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए.

Related Articles

Back to top button