मुख्य समाचारविदर्भ
आतंकी अकबर पाशा के कहने पर दी गई थी गडकरी को धमकी
पुलिस जांच में सामने आयी सनसनीखेज जानकारी
नागपुर/दि.18 – केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता नितिन गडकरी को 100 करोड रुपए की फिरौती के लिए फोन पर धमकाए जाने के मामले की जांच के दौरान पता चला है कि, बेलगांव की जेल में बंद एक आतंकी संगठन के सदस्य अकबर पाशा के कहने पर जयेश कांथा उर्फ शाकीर ने गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा फोन किया था. अकबर पाशा प्रतिबंधित संगठन पॉप्यूलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि पीएफआई का सदस्य है. ऐसे में अब बेलगांव जेल में बंद रहने वाले अकबर पाशा सहित उनके अन्य आतंकी साथियों की नागपुर पुलिस द्बारा जांच की जाएंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा फोन करने वाले जयेश कांथा उर्फ शाकीर के पीएफआई सहित लष्करे तैयबा व दाउद इब्राहिम से संबंधित लोगों से संपर्क रहने के सबूत भी नागपुर पुलिस को जांच के दौरान मिले है, ऐसी जानकारी पुलिस द्बारा दी गई है.