* 2024 में भाजपा को सीटें पडेंगी कम
वर्धा-/दि.4 कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा में अंतर्गत विवाद चल रहा है. नितिन गडकरी सख्त नाराज हैं. 2024 में भाजपा को सीटें कम पड जाएगी. मेरे आंकलन के अनुसार भाजपा को 50 सीटें कम होती नजर आ रही है. जिससे प्रधानमंत्री पद नितिन गडकरी को दिया जाएगा. गडकरी पीएम बन सकते हैं. पटोले ने कांग्रेस की जनसंवाद यात्रा दौरान मीडिया से बात की.
यह यात्रा आज आर्वी पहुंची. पटोले ने इंडिया आघाडी स्थापित करने की जानकारी देते हुए बताया कि इसी वजह से भाजपा को एनडीए का पुरुज्जीवन करना पडा है. गत 9 वर्षो से केंद्र में सत्ता रहने पर भी भाजपा को एनडीए को मजबूत करना पड रहा, इस बात की उन्हें हैरानी हो रही है. पटोले ने दावा किया कि भाजपा अपने बल पर करिष्मा नहीं कर सकती. अनेक सर्वे में भाजपा की सीटें घटती नजर आ रही है. इसलिए नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं, इसकी आशंका है. पटोले ने जालना जिले में मराठाओं पर हुए लाठी चार्ज को अमानवीय बतलाया.